रांची में भीषण सड़क हादसा : बुंडू में सवारी गाड़ी पलटने से 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के रांची से है जहां बुंडू में NH 33 पर गुरुवार को अचानक सवारी गाड़ी पलटने से 4 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 1 दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को बुंडू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि बुंडू ताऊ मैदान में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए लोग सवारी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान गुरुवार को रांची-टाटा रोड के बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंडीह के समीप सवारी गाड़ी का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिला भी शामिल है. घटना के बाद सभी घायलों को बुंडू अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बुंडू प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं इस बड़ी घटना के बाद बुंडू ताऊ मैदान में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश रैली को भी स्थगित कर दिया गया है.
 
                                




