रांची में अपराधियों का दुस्साहस : हथियार का भय दिखा दिनदहाड़े डेकोरेशन दुकान से लूटा 1.65 लाख रुपये
रांची:बड़ी खबरराजधानी रांची में से है जहां अपराधियों ने कांके रोड स्थित डेकोरेशन दुकान को निशाना बनाते हुए1लाख65हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा गोंदा थाना क्षेत्र में एक दुकान को निशाना बनाया गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर पूरी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने कांके रोड स्थित डेकोरेशन दुकान में1लाख65हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और इस लूट की वारदात के तार को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस को मौके से अहम सुराग मिले हैं. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसके जरिए अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी नजर आ रहे हैं जो पिस्तौल के बल पर दुकानदार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ ही दुकानदार के साथ मारपीट करते भी अपराधी नजर आए है. इसके बाद अपराधी दुकान में रखे हुए रुपए को लेकर भी फरार हो गए.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--