रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू : राज्यपाल संतोष गंगवार ने पुलिस ड्यूटी मीट का किया उद्घाटन
रांची : राजधानी रांची में सोमवार को ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हो गया है. रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का राज्यपाल ने उद्घाटन किया. 15 फरवरी को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे.बता दें कि झारखंड में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर देश भर से 29 टीम रांची पहुंच चुकी है जहां अगले 5 दिनों में सभी प्रतिभागी 5 इवेंट्स के 13 विषयों पर अपने जौहर दिखाएंगे.
रांची के खेलगांव स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार में 10 से 15 फरवरी तक 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है. 5 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट्स में 18 राज्य,2 केंद्रशासित प्रदेश व 07 अर्द्ध सैनिक संगठन की टीमें भाग ले रही है.
मार्चपास्ट के साथ ड्यूटी मीट का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. वहीं 15 फरवरी को प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे.
इस इवेंट्स में 1,228 प्रतिभागी शामिल हैं.
पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 1160 जबकि महिला प्रतिभागियों की संख्या 68 है.
वहीं श्वान दस्ता की 21 टीमों के 128 श्वान भी होंगे.
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में राइफल-रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता,बैंड प्रतियोगिता,साइंटिफिक एंड ट्रू इन्वेस्टिगेशन,पुलिस फोटोग्राफी और कंप्यूटर अवेयरनेस शामिल हैं.
मामले की जानकारी देते हुए आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि इस तरह के आयोजन से झारखंड पुलिस भी उन वैज्ञानिक पहलु को अच्छी तरह से समझ पाएगी जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं. वहीं उन्होंने झारखंड की टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है.
बता दें कि अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद अथॉरिटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. पहली बार वर्ष 1953 में राइफल-रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस संगठनों के कर्मियों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रोत्साहित करना था.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---