राज्यपाल पहुंचे लोहरदगा : डीसी और एसपी ने परिसदन में किया स्वागत, गुमला से लौटने के क्रम में लोहरदगा में रुके महामहिम
लोहरदगा : झारखंड के राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन आज गुमला के घाघरा प्रखंड स्थित बदरी ग्राम स्थित स्कूल मैदान में आयोजित कार्तिक उराँव स्मृति यात्रा सह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटने के क्रम में लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल का जिला उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमाँ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन आज लोहरदगा पहुंचे. राज्यपाल आज गुमला जिला के घाघरा प्रखंड के बदरी ग्राम स्थित स्कूल मैदान में आयोजित कार्तिक उराँव स्मृति यात्रा सह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर लौटने के क्रम में लोहरदगा परिसदन में थोड़ी देर के लिए रुके. इससे पूर्व महामहिम का स्वागत डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं एसपी हारिस बिन जमाँ ने स्वागत किया.
महामहिम राज्यपाल का काफिला परिसदन में थोड़ी देर रुकने के बाद राजभवन, रांची के लिए रवाना हो गया. इस मौके पर जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.