दुखद : नार्थ-ईस्ट ट्रेन हादसे पर अश्विनी वैष्णव ,नीतीश,तेजस्वी ,सम्राट चौधरी, मल्लिकार्जुन समेत कई नेताओं ने जताया शोक

Edited By:  |
Railway Minister, Tejashwi Yadav, Samrat Choudhary, Mallikarjun expressed grief over North-East train accident. Railway Minister, Tejashwi Yadav, Samrat Choudhary, Mallikarjun expressed grief over North-East train accident.

Patna:-नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 4 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 75 यात्री घायल हैं जिसमें से 5 की स्थिति काफी गंभीर है.घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.इनका इलाज एम्स में 10,आरा सदर अस्पताल में 9,बक्सर सदर अस्पताल में 12 और रघुनाथपुर पीएचसी में 38 यात्रियों का इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर रेल मंत्री समेत कई मंत्री और राजनेताओं ने दुख जताया है और मृतकों को नमन करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव,बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने सोसल मीडिया के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की है.रेल मंत्री घटना के बाद से ही सोसल मीडिया X के जरिए दुख जताते हुए राहत एवं बचाव कार्य को लेकर लगातार जानकारी शेयर करते रहे.

वहीं बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुे कहा कि इस घटना से वे मर्माहत हैं.उन्हौने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिेए हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सोसल मीडिया के जरिए घटना को दुखद बताते हुए बिहार सरकार के जिला प्रशासन,एसडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्य किये जाने की जानकारी शेयर की है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंचे और सोसल मीडिया X के जरिए दुर्घटना को लेक संवेदना जताई.केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे लगातार घटना स्थल पर कैंप करते हुए और मीडिया से बातचीत के दौरान घटना पर दुख जताया.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी घटना पर दुख जताया है.


इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे ने भी घटना पर शोक जताया है.ौर हादसों को लेकर जिम्मेवारी तय करने की मांग केन्द्र की मोदी सरकार से की है. केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार ने भी ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.