Raid : विधायक अंबा और उनके रिश्तेदार के कई ठिकानों पर ED की दबिश जारी
हजारीबाग: EDकी टीम बड़ाकागांव से कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के रांची और हजारीबाग स्थित घर एवं विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी है.एमएलएअम्बा एवं उसके सभी रिश्तेदारों के यहां मंगलवार सुबह से ही ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के17ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. ऐसे में हजारीबाग स्थित उनके आवास पर भी ईडी की रेड सुबह से ही चल रही है. इसमें कई सदस्य टीम में मौजूद हैं.ED की टीम विधायक अंबा प्रसाद के रांची एवं हजारीबाग स्थित घर एवं विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बड़कागांव के पूर्व विधायक व अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी अपने घर पहुंची जहां उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. मीडिया से बात करते हुए अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने कहा कि राजनीति बहुत खराब चीज है. इसमें मेरा घर बर्बाद हो गया है. मैं तो अपनी बेटी को यह कहती हूं कि अब चुनाव नहीं लड़ो. राजनीति बहुत गन्दा है. ईडी की कार्रवाई को मनोबल तोड़ने की बात कही.