रेड : जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया में IT की छापेमारी, ऑफिस की सभी कागजातों की हो रही जांच

Edited By:  |
Reported By:
raid raid

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां शहर के लोगों को नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाली सरकारी कार्यालय जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया में पहली बार इनकम टैक्स की दबिश देखने को मिला है. इनकम टैक्स के 9 सदस्यीय टीम जैसे ही जेएनएसी पहुंची पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया. कार्यालय के लोग कैमरा पर कुछ बोलने से बचते नजर आये. लेकिन इतना कहा कि यह सर्वे है. पहली बार इनकम टैक्स बृहद पैमाने पर जांच शुरू की है.


सूत्रों की मानें तो डस्टबिन घोटाला, शौचालय घोटाला और सड़क निर्माण में हुई घोटाले के मामले को लेकर जांच चल रही है. हालांकि सर्वे के नाम पर कार्यालय को सील कर छापेमारी की जा रही है. मीडिया कर्मियों को भी इससे दूर रखा गया है.


उधर इनकम टैक्स की टीम ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के सभी कागजात को जब्त कर लिया है. वहीं कंप्यूटर और हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.


Copy