Raid : धनबाद में 99 ग्रुप के कार्यालय में IT की टीम कर रही छापेमारी

Edited By:  |
raid raid

धनबाद: आयकर विभाग की टीम ने धनबाद में99ग्रुप के कार्यालय में दबिश दी है. अधिकारी कागजातों की जांच कर रही है.

आईटी की टीम सुबह 11 बजे से ही 99 ग्रुप के कार्यालय में छापेमारी कर रही है. आईटी अधिकारी कागजातों को खंगाल रही है. धनबाद के मेमको मोड़ स्थित 5 गाड़ियों से आए आईटी अधिकारी जांच कर रही है. 99 ग्रुप के चेयरमैन श्याम पांडे हैं.

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट---