राहुल गांधी ने PM मोदी पर जमकर हमला बोला : कहा-पीएम उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देते, लेकिन किसानों के कर्ज नहीं करते माफ
बोकारो : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बेरमो विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. भंडारीदाह ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में राहुल गांधी का कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान और बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी जो संविधान लाल रंग को लेकर घूम रहा है, वह पूरी तरह से कोरा कागज है. इस दौरान उन्होंने संविधान खोलकर लोगों को दिखाया और कहा कि यह संविधान भारत की मूल आत्मा है और यह संविधान लोगों को उनके अधिकार देने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अपने 26 उद्योगपति दोस्तों को वह 16000 करोड़ रुपए माफ कर देते हैं लेकिन किसी किसान का कर्ज माफ नहीं करते हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा कि क्या उन्होंने झारखंड के आदिवासी मूलवासी के लिए कुछ किया है. उन्होंने इस दौरान मंईयां योजना का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार बनने के बाद ₹2500 महिलाओं के खाते में खटाखट भेजने का काम किया जाएगा.