पुष्पा लापता मामला : बोकारो में छह महीने से लापता पुष्पा का अब तक कोई पता नहीं, मां से JLKM नेत्री ने सहायता के नाम पर ऐंठे पैसे

Edited By:  |
pushpa lapata mamla pushpa lapata mamla

बोकारो:पिछले 6 महीने से लापता पुष्पा का अब तक पता नहीं चल सका है. युवती की मां से JLKM नेत्री ने बेटी की खोजबीन के लिए पुलिस और एसडीएम के नाम पर 10 हजार रकम ले गई. पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस पर एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने कहा कि इस तरह की जानकारी सामने आई है. अगर पीड़िता लिखित आवेदन देती है, इस पर कार्रवाई भी होगी. सहायता पहुंचाने के नाम पर इस तरह से पैसे की उगाही करना ठीक बात नहीं है.वहीं, पुलिस ने यह भी कहा कि संदिग्ध आरोपी युवक का नार्को टेस्ट कराएगी.

संदिग्ध आरोपी को होगानार्को टेस्ट

बताए कि पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के खूंटाडीह गांव से 21जुलाई 2025 से लापता पुष्पा कुमारी मामले में पुलिस अब संदिग्ध आरोपी दिनेश कुमार महतो का नारको टेस्ट न्यायालय के आदेश के बाद कराने वाली है. मामले की जानकारी एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दी है.उन्होंने बताया कि न्यायालय से आदेश मिलने के बाद ही दिनेश कुमार महतो को गुजरात भेजा जाएगा. पुष्पा की खोजबीन को लेकर मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में भी पुलिस टीम जगह-जगह पर उसका पोस्टर लगाया है. ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर भी खोज की जा रही है.

जेएलकेएम नेत्री ने पीड़िता को बरगलाया

गायब लड़की पुष्पा की मां रेखा देवी ने बताया कि लड़की को जल्द खोज निकालने के लिए जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम की नेत्री रेखा देवी ने 10 हजार पुलिस और एसडीएम को देने के नाम पर लेने का काम किया है. जेएलकेएम बोकारो जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा देवी को यह रकम लड़की की मां ने कर्ज लेकर सौंपी है.इस बात की जानकारी पीड़िता ने दी है.

बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट