पूर्व PM वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस समारोह : लोहरदगा में सांसद प्रदीप वर्मा और आरती कुजूर ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
लोहरदगा:जिले के सदर प्रखंड के बराटपुर गांव स्थित मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
सुशासन दिवस समारोह में जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के लिखे काव्य पाठ को दोहराया गया. भाजपा अगले एक वर्ष तक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह को मनाएगी और उनके जीवन चरित्र को जन जन तक पहुँचाने का काम करेगा.
ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के इस्तीफा देने के बाद झारखण्ड प्रदेश भाजपा नेताओं में उत्साह का संचार है. लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि रघुवर दास झारखंड प्रदेश के सफल मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें संगठन के कई पदों पर कार्य का अनुभव है. उनका पुनः झारखंड प्रदेश की राजनीति में वापसी से भाजपा संगठन को मजबूती मिलेगी.