पूर्व सीएम चंपाई निकले कोल्हान मजबूत करने : खरसावां शहीद बेदी स्थल पर माथा टेक की नये अध्याय की शुरुआत
सरायकेला: झामुमो से किनारा कर खुद की पार्टी बनाने का दावा करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अब कोल्हान मजबूती दौरे पर निकल गए हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद चंपाई सोरेन ने अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में मंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को खरसावां शहीद बेदी स्थल पहुंचे और वहां उन्होंने शहीद स्थल पर माथा टेक कर नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा की.
इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि नए अध्याय शुरुआत को लेकर इनका यह खरसावां दौरा है. उन्होंने कहा है कि आगे कोल्हान के सभी14सीटों पर दौरा कर बनने वाले संगठन को मजबूत करेंगे. चंपाई सोरेन ने साफ किया है कि वे कोल्हान पर अब फ़ोकस कर रहे हैं. एक दिन पूर्व नए संगठन बनाने की घोषणा के साथ चंपाई ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर पूरी तस्वीर और स्थिति साफ हो जाएगी. खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देने के बाद चंपाई सोरेन अपने समर्थकों से मिले और इसके बाद वे चाईबासा निकल गए.
दुर्घटना में मृत स्कॉट चालक को दी श्रद्धांजलि
2दिन पूर्व दिल्ली से देर रात लौटने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन के स्कॉट में शामिल चालक विनय कुमार बान सिंह की भीषण दुर्घटना में मृत्यु होने पर चंपाई सोरेन समर्थकों के साथ खरसावां स्थित भोया गांव पहुंचे. वहां मृत चालक के समाधि पर पहुंचकर मंत्री ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मंत्री ने हर संभव सहायता की बात कही.