पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा पहुंचे खरसावां शहीद स्थल : शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-वर्षों पूर्व यहां लोगों ने दी कुर्बानी, उसकी कीमत आज लोगों को समझना होगा
सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां शहीद स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पवित्र शहीद स्थल आज भी शहीदों के वीर गाथाओं को बयां कर रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्षों पूर्व जिस उद्देश्य को लेकर यहां लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, उसकी कीमत आज जनमानस को समझना होगा.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस शहीद स्थल पर शीश झुकाने वाले सभी लोगों का स्वागत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थल की पवित्रता सदा बनी रहनी चाहिए,क्योंकि इस शहीद स्थल से लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती है.
शहीद स्थल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्र पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से राष्ट्रीय शोक मना रहा है. लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि शहीद स्थल के पास बधाई संदेश बैनर पोस्टर सुसज्जित है जो राष्ट्रीय शोक के विरुद्ध है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए था. श्रद्धांजलि देने अर्जुन मुंडा के साथ पत्नी मीरा मुंडा, भाजपा नेता जेबी तुबिद, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, संजय सरदार आदि नेतागण मौजूद थे.