पूर्णिया SP के कई ठिकानों पर रेड : आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी ने की कार्रवाई, 2014 बैच के हैं IPS

Edited By:  |
Reported By:
PURNIA SP KE KAI THIKANOIN PAR RAID PURNIA SP KE KAI THIKANOIN PAR RAID

पटना : बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्णियां SP के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी ने मामला दर्ज किया था। वहीँ जानकारी मिल रही है कि दयाशंकर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

विशेष निगरानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएस के पटना, पूर्णिया सहित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल यूनिट लगातार छापा मार रही है। मंगलवार की सुबह यूनिट ने एक और बड़ी कार्यवाही की है।

इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई के कुल 70 अधिकारी शामिल हैं। SP के खिलाफ यह कार्रवाई स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर की जा रही है।