पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना होगा साकार : पप्पू यादव ने केंद्र और बिहार सरकार का जताया आभार, कहा : अपनी जमीन से जल्द उड़ान भरेगी जनता

Edited By:  |
Reported By:
Purnia airports dream will come true Purnia airports dream will come true

PATNA :लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने का जश्न मनाया। वहीं, इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। वर्षों से लंबित पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है।

पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला उन्होंने कई बार संसद में उठाया। वे इस विषय पर केंद्रीय मंत्रियों से भी बार-बार मिले। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और पूर्णिया की जनता को धन्यवाद देता हूं। इस उपलब्धि के लिए सभी का सहयोग जरूरी था। पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के सामने यह मुद्दा रखा था कि पूर्णिया में भी दरभंगा की तरह एक आधुनिक हवाई अड्डा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट न केवल सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए अहम है बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि जब वे सांसद नहीं थे, तब भी जनता से किए वादों को उन्होंने पूरा करने की कोशिश जारी रखी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब वे सांसद नहीं थे तो इस मुद्दे को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके 20 साल के कार्यकाल में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। 11 साल से नरेंद्र मोदी पीएम रहे लेकिन इसको लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी गई। उन्होंने कहा कि जनता से किए अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के चार महीने के अंदर एयरपोर्ट का काम शुरू करूंगा, अब मैं अपने पांच में से एक और वादा पूरा कर चुका हूं।

पूर्णिया एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू होना न केवल सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का कारण है बल्कि यह विकास की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा। इस परियोजना से सीमांचल के लोगों को रोजगार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा। यह कदम सीमांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

झारखंड चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा कि वहां की जनता ने फिर से हेमंत सरकार पर भरोसा जताया है। हम लोग परिवार बनकर चुनाव लड़ें, 50 से ज्यादा सीट लाकर झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी। राहुल गांधी ने जो झारखंड की जनता से जो वादे किए, वे पूरे किए जाएंगे। वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में भी I.N.D.I.A गठबंधन की जीत का दावा किया और कहा कि अगर पैसे का खेल न हो तो भारतीय जनता पार्टी कहीं भी चुनाव नहीं जीत सकती है।