पुण्यतिथि पर याद किये गये मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह : झरिया में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, नहीं पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो

Edited By:  |
punyatithi per yaad kiye gaye majdoor neta suryadev singh punyatithi per yaad kiye gaye majdoor neta suryadev singh

धनबाद : कोलांचल धनबाद में कोयला मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की33वीं पुण्यतिथि शनिवार को झरिया के कतरास मोड़ में मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद के कई दिग्गज नेता, विधायक, पूर्व सांसद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर कतरास मोड़ में भव्य आयोजन किया गया. इसमें एरिया वन से लेकर12तक के मजदूर सहित कई नेता एवं हजारों लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की चित्र पर को फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं इस आयोजन में यह चर्चा का विषय बना रहा कि धनबाद में बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर नेत्री कुंती सिंह रागिनी सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वहीं कार्यक्रम में धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई पक्ष व विपक्ष के नेता आए.

इस अवसर पर कार्यक्रम में धनबाद बीजेपी के प्रदेश नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि आज झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह जी की33वीं पूर्णतिथि है. आज के दिन हम सभी उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ़ मनीष सिंह ने कहा कि आज मेरे पिता मजदूर नेता का पूर्णतिथि है, जिसे हम सभी मिलकर याद कर रहे हैं.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--