पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : छह एकड़ में लगी अफीम नष्ट, खेती करने वाला शख्स पुलिस के आने से पहले फरार,जानें पूरा मामला
केरेडारी : खबर है हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र की जहां अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस को बड़े पैमाने पर अफीम की खेती लगे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मनातू पंचायत के बरवाटांड़ और फुसरी जंगल में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.
इस संदर्भ में केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि मनातू पंचायत क्षेत्र के बरवाटांड और फुसरी जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा बृहत पैमाने पर अफीम की खेती लगे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. उक्त सूचना के सत्यापन और कार्यवाही हेतु जब केरेडारी पुलिस की टीम उक्त दोनों गांव के जंगल पहुंची तो देखा कि जंगल के जमीन पर लगभग सात एकड़ में अफीम की खेती लगी हुई है.जिसे पुलिस बल के सहयोग से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
अफीम की खेती करने वाले तस्कर पुलिस के आने की सूचना पर पहले ही फरार हो चुका था. अफीम की खेती छापेमारी अभियान में केरेडारी अंचल अधिकारी राकेश तिवारी,वन विभाग बड़कागांव की टीम और केरेडारी थाना के पुलिस बल शमिल थे.