BIHAR NEWS : प्रधानमंत्री मोदी देंगे कटिहार रेल मंडल को नई सौगात, तीन नई ट्रेनों के परिचालन को मिलेगी हरी झंडी


कटिहार:-प्रधानमंत्री15 सितंबर को पूर्णिया की धरती से सीमांचल वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार रेल मंडल से तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को जोगबनी,फारबिसगंज और अररिया से रवाना करेंगे। इसके साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन पर का भी शुभारंभ करेंगे। इस रेल लाइन पर प्रधानमंत्री फिलहाल एक जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन को भी पूर्णिया से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर अररिया से रवाना करेंगे।
अररिया गलगलिया नई रेल लाइन परियोजना का अनावरण और तीन जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेन खुलने पर कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जोगबनी से दानापुर के लिये वाया पूर्णिया व सहरसा के रास्ते 26301 और26302 एक जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात की जाएगी। साथ ही जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड स्टेशन के लिए भी 16601 और16602 नम्बर की एक जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में समेत कटिहार से वाया पूर्णिया- अररिया व गलगलिया होते हुए सिलीगुड़ी के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की इसी दिन शुभारंभ होगी।
कटिहार से रितेश तंजन की रिपोर्ट