BIT मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह : तैयारी जोरों पर, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

Edited By:  |
Preparations in full swing, President Murmu will inaugurate Preparations in full swing, President Murmu will inaugurate

70 साल पूरे करने जा रहा BIT मेसरा

रांची:रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा आगामी 15 फरवरी से अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन करेगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। यह साल 2025 में संस्थान की स्थापना के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर बीआईटी मेसरा के छात्र, शिक्षक, और पूर्व छात्र मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उद्घाटन, कई गणमान्य हस्तियां रहेंगी मौजूद
समारोह का उद्घाटन 15 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके अलावा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के अध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है और इसके साथ ही यह आयोजन बीआईटी मेसरा की सफलता और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

संस्थान का इतिहास और योगदान
1955 में स्थापित BIT मेसरा ने पिछले सात दशकों में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस संस्थान ने देशभर में एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में कई नवाचारों को बढ़ावा दिया है। प्लेटिनम जुबली समारोह संस्थान के उत्कृष्टता और योगदान का सम्मान है, और इसके माध्यम से छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को एक साथ आने का मौका मिलेगा।