प्रशासन ने जारी किया अलर्ट : लगातार हो रही बारिश के बाद पतरातू डैम का खोला गया 2 फाटक, फाटक खुलने से पानी का निकासी जारी

Edited By:  |
Reported By:
prashasan ne jaari kiyaa alert prashasan ne jaari kiyaa alert

रामगढ़ : खबर है रामगढ़ की जहां बीती रात जिले में भारी बारिश के बाद पतरातू डैम के 8 फाटक में से 2 फाटक को तीन तीन इंच खोला दिया गया है. डैम प्रबंधन और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बीती रात डैम गेट के 2 फाटक 4 और 6 नंबर खोल दिये.

पीटीपीएस के पदाधिकारी रामकुमार निराला ने कहा कि लगातार हो रहे बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर 28 रेडिएशन लेबल पर जा चुका था जिसे देखते हुए फाटक खोला गया है. फाटक खुलने से प्रति घंटा 25 हजार पानी का निकासी लगातार जारी है.

गौरतलब है कि रांची,हजारीबाग,रामगढ़ समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने और नौकाविहार करने आते हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पतरातू डैम के आसपास या इससे जुड़ी नदियों के पास नहीं जाएं. यहां जाना जानलेवा हो सकता है.


Copy