Jan Suraaj Party Symbol : प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को मिल गया सिंबल, अब 'स्कूल बैग' लेकर जनता के बीच जाएंगे पार्टी प्रत्याशी
Jan Suraaj Party Symbol :बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को चुनाव चिह्न मिल गया है। निर्वाचन आयोग ने जनसुराज पार्टी को 'स्कूल बैग' चुनाव चिह्न आवंटित किया है। अब पीके की पार्टी के चारों प्रत्याशी 'स्कूल बैग' चुनाव चिह्न पर ही बिहार विधानसभा उपचुनाव में वोट मांगेंगे।
जनसुराज को मिल गया सिंबल
गौरतलब है कि जनसुराज के चारों प्रत्याशी अब इसी सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कैंपेन की शुरुआत से ही बच्चों की पढ़ाई और नौकरी को ही अपना एजेंडा बना रखा है। इसको देखते हुए जनसुराज की ओर से ही स्कूल बैग सिंबल के लिए आवेदन दिया गया था।
गांधी जयंती के दिन पार्टी के नाम का किया था एलान
विदित है कि बीते 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन ही प्रशांत किशोर ने अपनी नयी पार्टी के गठन के बाद नाम का ऐलान किया था। फिलहाल उनकी पार्टी बिहार विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों पर ताल ठोक रही है। इनमें तरारी सीट से किरण सिंह, गया के बेलागंज से मो. अमजद, इमामगंज से जितेन्द्र पासवान, रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा उम्मीदवार हैं।