पुलिस को मिली सफलता : हथियार के साथ 2 अपराधियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
ppolice ko mili safalta ppolice ko mili safalta

साहेबगंज : खबर है साहेबगंज की जहां पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नीयत से ग़ोली चलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 5 ज़िंदा कारतूस, 2 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है.


मामले में एसपी नौशाद आलम ने पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरहरवा थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह ने 2 अगस्त को थाना में आवेदन देकर बरहरवा, हाटपाड़ा निवासी धर्मराज व दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कांड संख्या 123/23 दर्ज कराई थी. जिसमें उनसे आरोप लगाया था कि धर्मराज ने पिछले 4 महीने से फोन कर उनसे 40 हजार रुपये रंगदारी के रूप में मांग कर रहा था. नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था. 1 अगस्त को बाइक से दिघी जाने के क्रम में तेतुलिया व दिघी के बीच धर्मराज ने अपने 4 अज्ञात सहयोगी के साथ बाइक से उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और धमकी देते हुए धर्मराज उनसे पैसों की मांग करने लगा. इस बीच दिनेश सिंह अपनी बाइक पीछे की दिशा में घुमा कर भागने लगे तो धर्मराज ने जान मारने की नीयत से उन पर ग़ोली चला दी. लेकिन दिनेश सिंह बाल-बाल बच गए. मामले के उद्भेदन के लिए बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

एसआईटी ने तकनीकी व पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए धर्मराज (23)के अलावे राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा,मोहनपुर निवासी विक्की कुमार साह को एक देसी कट्टा, 5ज़िंदा कारतूस,दो मोबाइल व वारदाती अभियान में प्रयुक्त अपाची बाइक के साथ दबोच लिया.

इस मामले में तीनपहाड़ थाना में भी अलग से कांड दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है. आरोपी धर्मराज ने वादी दिनेश सिंह से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान मार देने की धमकी देने की बात कबूल किया है. एसपी ने बताया कि धर्मराज का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके ऊपर बरहरवा थाना कांड संख्या52/22दर्ज है. छापेमारी अभियान में राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन,तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक,एएसआई रामशरण,आरक्षी मनोज कुमार मुर्मू,अनिल महतो,होमगार्ड सुनील मंडल शामिल थे.