JHARKHAND NEWS : धनबाद में आंधी-बारिश से मौसम सुहाना लेकिन नुकसान भी
Edited By:
|
Updated :31 May, 2024, 10:25 AM(IST)
धनबाद: गरुवार की देर शाम आई आंधी और बारिश ने धनबाद के मौसम को सुहाना तो जरूर कर दिया पर तेज आंधी से लोगों को काफी नुक्सान का सामना करना पडा रहा है। सड़कों पर पेड़ और बिजली पोल गिरने से कई इलाके में विद्युत आपुर्ति बाधित हो गयी है। सबसे अधिक नुकसान छोटे दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है । धनबाद से लेकर बरवाअड्डा सब्जी मंडी में आधा दर्जन दुकानें धराशाई हो गयीं । इसके साथ साथ बाजार समिति के बाहर मतगणना के लिए पार्टियों के द्वारा बनाए गए अस्थाई कार्यलय भी ध्वस्त हो गए।