मधुपुर महिला थाना में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण : पुलिसकर्मियों ने लिया संविधान मूल्यों का संकल्प

Edited By:  |
Policemen took pledge on constitutional values Policemen took pledge on constitutional values

मधुपुर:- मधुपुर में संविधान दिवस के अवसर पर महिला थाना परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी ललिता कुजूर ने की। इस दौरान थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भारत के संविधान के प्रति निष्ठावान रहने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।


थाना प्रभारी ललिता कुजूर ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अधिकार देता है और उसके सम्मान की रक्षा करता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से न्याय, समानता और निष्पक्षता के सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा करना भी है।

शपथ में राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प शामिल था। सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ उठाकर शपथ दोहराई और संविधान के मूल्यों को जीवन और कार्यशैली में लागू करने का वचन लिया।कार्यक्रम में एएसआई उमेश कुमार रजक, एएसआई सोनमुनि टुडू सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।