गिरी गाज : पूर्णियां SP को अवैध संपत्ति बनाने में सहयोगी बने पुलिसकर्मियों को IG ने किया निलंबित

Edited By:  |
Reported By:
POLICE OFFICERS SUSPENDED BY PIRNIA IG POLICE OFFICERS SUSPENDED BY PIRNIA IG

पुर्णिया:-पूर्णियां आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने पुलिस विभाग के कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.पूर्णियां

SP दयाशंकर के अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने में सहयोग करने के आरोप में आईजी ने सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,एसपी कार्यालय के रीडर नीरज कुमार और एसपी आवास के गोपनीय शाखा के सिपाही सावन कुमार पासवान को किया निलंबित कर दिया है.

इन तीनों के खिलाफ हुई कार्रवाई की बाद अब एसपी दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बढी गई है .क्योंकि आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट एसपी दयाशंकर के पटना और पूर्णियां के ठिकाने पर छापेमारी की थी एसपी के ठिकाने पर हुई छापेमारी में मिली जानकारी के आधार बिल्डर और इन पुलिसकर्मियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी SUV के रेड में थानेदार के निजी आवास से 10 लाख रुपए व 9 लाख के जेवरात बरामद किया गया था.

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को SUV की छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति मामले में एसपी दयाशंकर व थानाध्यक्ष संजय सिंह के आवास से कैश व जेवरात की बरामदगी हुई थी।विजिलेंस की टीम ने नीरज कुमार और सावन पासवान के यहां भी छापेमारी की थी।फिलहाल तीनों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।