पुलिस ने नक्सलियों के उम्मीदों पर पानी फेरा : चाईबासा में 2 जगहों पर बिछा 5-5 किलो का IED बम बरामद, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

Edited By:  |
Reported By:
police ne naxaliyo ke ummidon per pani fera police ne naxaliyo ke ummidon per pani fera

चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से जहां आज पुलिस ने टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 प्रेशर आईईडी व 1 आईईडी एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीरबरामद किया है. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत रादिरी,हाथीबुरू मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 5 प्रेशरL.EDएवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने सभी बम को ब्लास्ट कर दिया है.

बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा एवं मारादिरी में नक्सलियों द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम लगा रखा था.जिसे दूसरे दिन चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान चलाने के दौरान आईईडी बम बरामद कर विनिष्ट कर दिया गया.

ज्ञात हो कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु,चमन,कांडे,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में दिनांक 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस,कोबरा 209BN,203BN,205BN,झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ0 60BN,197BN,157BN,174BN,193BN,07BN,26BNकी टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में 27 मई से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान आज टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पाँच) प्रेशर आईईडी 01 (एक) आईईडी एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01Spike Hole )बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी,हाथीबुरू मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 05 (पाँच) प्रेशरL.EDएवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (04Spike Hole)लगाया गया था,जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ये हुई बरामदगी

1. 1.5KGका 01LEDविस्फोटक.

2. 08KGका 01LEDविस्फोटक । 3. 01-01KGका 02I.EDविस्फोटक.

4 03KGका 01LEDविस्फोटक.

5.06KGका 01LEDविस्फोटक .

6. 08KGका 01IEDविस्फोटक .

7.04KG/05KGका 02 1.EDविस्फोटक .

18. 06-06KGका 02I.EDविस्फोटक .

ये थे अभियान दल में शामिल

1. चाईबासा पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209BN,203BN.

4. सी0आर0पी0एफ0 197 BN. 193 BN, 174 BN, 157 BN, 134 BN, 60BN, 26 BN, 07 BN. 5. बम निरोधक दस्ता, सी0आर0पी0एफ0 60 BN / झारखण्ड जगुआर


Copy