पुलिस नक्सली मुठभेड़ : लखीसराय में सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया..SLR भी हुआ बरामद

Edited By:  |
Reported By:
POLICE NE MUTHBHED ME 3 NAKSALIO KO MAAR GIRAYA. POLICE NE MUTHBHED ME 3 NAKSALIO KO MAAR GIRAYA.

LAKHISARAI:- बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है जहां सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.

मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय में नक्सल प्रभावित पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी कोड़ासी मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ मे दो हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है। मौके से पुलिस ने एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किया है। मुठभेड़ बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा के दस्ता के साथ हुआ है।

एसपी सुशील कुमार खुद पूरे कॉंबिंग आपरेशन को लीड कर रहे हैं।। पुलिस को सूचना मिली थी की हार्डकोर नकसली बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोडा अपने दस्ते के साथ इस ईलाके मे मौजूदहै ।इसी सूचना पर कार्रवाई की गई है.