पुलिस को मिली बड़ी सफलता : कटिहार में चोरी मामले में संलिप्त 5 आरोपी युवक गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और नकद राशि बरामद

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

कटिहार: बड़ी खबर बिहार केकटिहार से है जहां पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में हुई लाखों रुपये की चोरी मामले का खुलासा करते हुए 5 शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चांदी-सोने के जेवरात और नकद राशि जब्त की गई है.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में शिवम कुमार वर्मा की दुकान वर्मा ज्वैलर्स में शातिर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना में करीब 8 किलो चांदी,16 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 3.7 ग्राम शुद्ध सोना की चोरी हुआ था. चोरी की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर 5 आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार अभियुक्तों में नूरूल आलम उर्फ नूरल,साहेब खान उर्फ शेख साहेब,सुंदर खान उर्फ मुन्ना,मो. तामिल राजा और ओंकार आलम शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1.3 किलो चांदी,लगभग 12 ग्राम सोना,72 हजार रुपये नकद,चार मोबाइल फोन और एक तीन पहिया ऑटो बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कटिहार सेरितेश रंजन की रिपोर्ट--