पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 9 साल से फरार पीएलएफआइ का सदस्य लंबू उरांव गिरफ्तार
गुमला: बड़ी खबर गुमला से जहां सिसई में पिछले 9 सालों से फरार पीएलएफआइ नक्सली को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर उसको उसके घर से पकड़ा है.
मामले में थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि नक्सली लंबू उरांव लाल वारंटी है. अभियुक्त के विरुद्ध सिसई थाना में जनवरी2013मेंरंगदारी,लेवी एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. मामला दर्ज होने के बाद से लंबू उरांव फरार था.
उन्होंने बताया कि नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सली लंबू उरांव के विरुद्ध सिसई थाना के अलावा2013में ही घाघरा थाना में अपहरण,हत्या व आर्म्स एक्ट व सीएलए एवं2014में घाघराथाना में ही लूट सहित कई मामलों में केस दर्ज है.2013में वह पीएलाइएफ का सक्रिय सदस्य था और कई कांड में शामिल था. पुलिस लंबू उरांव के आपराधिक मामलों की जांच कर रही है.