पुलिस को मिली बड़ी सफलता : IED लगाने वाले एवं सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगाने वाले 6 नक्सली जिलेटिन के साथ अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिम सिंहभूम पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने वाले और सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाने वाले कुल 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिलेटिन भी बरामद किया गया है.


शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ०), नक्सली संगठन के कमाण्डर को विस्फोटक सामग्री पहुँचाने वाले भा0क0पा0 (माओ०) के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम के सदस्यों द्वारा बारीपोखरी जाने वाले सडक पर नाकेबंदी कर बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता काटे हेम्ब्रम, ग्राम तुम्बाहाका को दौडाकर पकड़ा गया. पकड़े गये प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0(माओ०) के सदस्य के पास से पुलिस को लक्षित कर विष्फोट किये जाने वाले IED ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त दो (02) डेटोनेटर एवं दो (02) जिलेटिन बरामद किया गया है.


इसके निशानदेही के आधार पर इसके अन्य सहयोगी1.डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज

पिता- जयपाल हेम्ब्रम, 2.तुरी देवगम,पिता- मांगता देवगम,ग्राम सारजोमबुरु, 3

पालसिंह हेम्ब्रम,पिता कयरा हेम्ब्रम,सा0-तुम्बाहाकासभी थाना टोन्टों,जिला- प0सिंहभूम,चाईबासा को भी आई0डी0ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले डेटोनेटर औरजिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया. डेटोनेटर एवं जिलेटिन के साथ पकड़े गये.

चारों व्यक्तियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये प्रतिबंधितसंगठन भा०क०पा० (माओ०) के सक्रिय सदस्य है एवं भा0क0पा0 (माओ०) नक्सलीसंगठन के शीर्ष नेतृत्व/ कमाण्डर के निर्देशानुसार उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुँचाते हैं. तथा एक अन्य आसूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम,चाईबास केद्वारा गठित टीम द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाहातु में छापेमारी करप्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 (माओ०) के मिलिसिमा कमाण्डर (1)दामु कोड़ा उर्फजुडु कोडा,उम्र35वर्ष,पिता- श्रीधर कोड़ा, (2)बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा,उम्र करीब35वर्ष,पिता- शितल उर्फ बेहरा कोड़ा,दोनों सा0-रँगड़ाहातु टोला मुण्डा साई,थाना-टोन्टों,जिला- प० सिंहभूम चाईबासा को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार माओदियोंद्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किये कि ये दिनांक12.02.2023को टोन्टों थाना क्षेत्र के चिरुईइकीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को तेलछिड़कर जलाने एवं माह जनवरी2022में तुम्बाहाका जंगल में माह दिसम्बर2022को रेंगाहातु के कोचाबाद जंगल में एवं माह जून2021में रेंगड़ाहातु के सिमी लोहारगौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ता के सदस्यों के साथसम्मिलित है.

01.गिरफ्तार माओवादियों का विवरण:-

1.बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम,पिता काटे हेम्ब्रम,सा0-तुम्बाहाका

2.डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज पिता- जयपाल हेम्ब्रम,सा0-तुम्बाहाका

3.तुरी देवगम,पिता- मांगता देवगम,सा0-सारजोमबुरु

4.पालसिंह हेम्ब्रम,पिता- कयरा हेम्ब्रम,सा0-तुम्बाहाका

5.दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा,उम्र35वर्ष,पिता श्रीधर कोड़ा,सा0-रेंगड़ाहातु,

टोला- मुंडासाई

6.बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा,उम्र करीब35वर्ष,पिता- शितल उर्फ बेहरा कोड़ा,

दोनों सा0-रेंगाहातु टोला मुण्डा साई,सभी थाना- टोन्टों,जिला- प० सिंहभूम

चाईबासा

02.जब्त सामान का विवरण:-

1.डेटोनेटर05अदद्

2.जिलेटिन05अदद्

3.मोटरसाइकिल01

03.आपराधिक इतिहासः-

1.दामू कोडा उर्फ जुडू कोडाः-

(i)टोन्टो थाना काड

सं0- 13/2021दिनांक10.06.2021धारा-

147/148/149/353/307/324/326/34भा0द0वि0 27आर्म्स एक्ट एवं10/13

यू0ए0पी0एक्ट, 17सी0एल0ए0एक्ट

(ii)टोन्टो थाना काड

01/2022दिनांक11.01.2022धारा-

147/148/149/333/353/307भा0द0वि0 27आर्म्स एक्ट एव10/13

यू0ए0पी0एक्ट, 17सी0एल0ए0एक्ट .

(iii)टोन्टो थाना कांड सं0- 39/2022दिनांक07.09.2022धारा-

147/148/149/333/353/307भा0द0वि0 27आर्म्स एक्ट एवं10/13

यू0ए0पी0एक्ट, 17सी0एल0ए0एक्ट.

(iv)टोन्टो थाना कांड सं0- 02/2023दिनांक27.01.2023धारा307भा0द0वि0,

3/4विष्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं17सी0एल0ए0एक्ट.

सं०-

2.बिरसिंह कोडा उर्फ छोटा कोडा:-

(i)टोन्टो थाना कांड सं0-01/2022दिनांक11.01.2022धारा147/148/149/

333/353/307भा0द0वि0 27आर्म्स एक्ट एवं10/13यू0ए0पी0एक्ट, 17

सी0एल0ए0एक्ट.

(ii)टोन्टो थाना कांड सं0- 02/2023दिनांक27.01.2023धारा307भा0द0वि0

3/4विष्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17सी0एल0ए0एक्ट .

04.छापामारी दल के सदस्यों का नामः-

(i)पु0अ0नि0पवन चंद्र पाठक,थाना प्रभारी मुफ्फसिल .

(ii)स०अ०नि० रामकृष्ण मुर्मू,मुफ्फसिल थाना .

(iii)स०अ०नि० दशरथ टुडू,मुफ्फसिल थाना .

(iv)स०अ०नि० धीरेन्द्र कुमार सिंह,मुफ्फसिल थाना .

(v)पु०अ०नि० सागेन मुर्मू,थाना प्रभारी टोन्टो .

(vi)स०अ०नि० भीम सिंह,टोन्टो थाना .

(vii)स०अ०नि० सुशांत मुर्मी,टोन्टो थाना.

(viii) जैप- 09, सैट- 122 के सशस्त्र बल एवं जिला के सशस्त्र बल .