कोडरमा पुलिस की कार्रवाई : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त,जानिए किस तरह से वाहन में छुपाकर ला रहे थे तस्कर

Edited By:  |
koderma police ki karwai koderma police ki karwai

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित रिलाइंस पम्प के पास पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. आलू से भरा पिकअप वैन से भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया गया. शराब लदा पिकअप वैन कोडरमा से डोमचांच की ओर आ रही थी. तभी मचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. इस दौरान चालक वाहन रोक कर भागने की फिराक में था. लेकिन, जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में आलू पेटी के नीचे शराब छुपाकर रखा गया था. विभिन्न ब्रांड के 55 पेटी शराब बरामद की गई.