पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अपराधी : डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी, परिजनों ने ली राहत की सांस
नरकटियागंज : खबर है नरकटियागंज से जहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों ने इलाके के एक डॉक्टर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया था। वहीँ घटना के कुछ दिनों बाद डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई थी।
मामला नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी को लेकर चार युवको ने बीते 14 नवंबर को चिकित्सक के घर गोली चलाकर दहशत फैला दी थी। पुलिस ने चिकित्सक के घर पर गोलीबारी मामले में चार युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में युवको में बखरी गाँव निवासी मिनहाज आलम, मेडरौल गांव निवासी हिरो बाबा उर्फ राहत परवेज, बड़निहार गांव निवासी नवाज शरीफ व शेखु आलम शामिल हैं।
थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि बीते 14 नवबंर को शिवगंज मुहल्ला निवासी चिकित्सक डा. अमानुल्लाह के घर पर फायरिंग की गयी थी। मामले में चिकित्सक के भाई अमानुल्लाह ने अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी थे। घटना के कुछ दिनो बाद चिकित्सक के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख रूपए रंगदारी की मांग की गयी थी।
अजय पांडे की रिपोर्ट