BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च


रोसड़ा( समस्तीपुर):-विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीमांचल इलाकों पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। शिवाजी नगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुख्य सड़क मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया। शांति पूर्वक चुनाव संपन्न को लेकर रोसड़ा, शिवाजी नगर, विभूतिपुर हसनपुर, बिथान, सिंघिया प्रखंड क्षेत्रों में काफी संख्या में कई कंपनी के सीएपीएफ फोर्स पहुंच चुके हैं। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च उच्च विद्यालय शिवाजी नगर से शुरू होकर शिवाजी नगर बाजार होते हुए ठनका चौक, राजौर,रामभद्रपुर, परबत्ता,गनौली, दूबेपुर, डुमरा मोहन बरियाही घाट गांव सहित अन्य सड़क मार्ग के रास्ते फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दे कि इसके अलावा सीमांचल इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ राजनीतिक दलों से भी आचार संहिता नियमों का पालन करने को लेकर अपील किया है। मौके पर अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।
शिवाजी नगर, हथौड़ी,रोसड़ा थाने के अलावा सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बता दे की शिवाजी नगर,हथौड़ी, सिंघिया थाना क्षेत्र समस्तीपुर दरभंगा जिले के सीमांचल पर है। जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पूरे अलर्ट मोड में आ गई है।
रोसड़ा( समस्तीपुर) से रंजीत मिश्रा की रिपोर्ट