PM Modi in Mahakumbh : भगवा टीशर्ट और हाथों में रुद्राक्ष की माला लिए PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को दिया अर्ध्य, दिखा अलग अंदाज
PM Modi in Mahakumbh :देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगम में डुबकी लगायी है। पीएम मोदी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे और VIP लोगों के लिए बने अरैल घाट पर गंगा जी में डुबकी लगाई। इस दौरान वह भगवा कुर्ता पहने नजर आए। उन्होंने डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक सूर्य को अर्घ्य किया। PM मोदी ने इस दौरान गले में मोटा रुद्राक्ष धारण कर रखा था। वे हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई मालाएं धारण किए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवा कुर्ते के ऊपर नीला गमछा भी पहना रखा था।
PM मोदी ने सूर्य को दिया अर्घ्य
मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद PM मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य की आराधना की। इसके बाद उन्होंने संगम नोज पर गंगा पूजन किया। साथ ही मां गंगा को दुग्ध अर्पित किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस दौरान स्नान कर रहे थे, उनके चारो तरफ सुरक्षा का तगड़ा घेरा रहा।
मां गंगा, यमुना और सरस्वती का लिया आशीर्वाद
इस समय गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं, यह देवी की आराधना के दिन हैं. ऐसे शुभ दिनों में पीएम मोदी ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है. मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद लिया है. पीएम मोदी आमतौर पर ऐसे मुख्य दिनों का खास ध्यान रखते हैं. आज का दिन भी इसी का प्रमाण है. आज माघ माह के शुल्क पक्ष की अष्टमी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई है। वहीं, मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।