पितृपक्ष मेले को लेकर तैयारी अंतिम चरण में : गया जिला पदाधिकारी ने विभिन्न वेदी स्थलों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
pitripaksha mele ko lekar taiyaari antim charan mai pitripaksha mele ko lekar taiyaari antim charan mai

बोधगया : पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गया की ओर से विभिन्न प्रकार की किए जाने वाले तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. इसी दौरान शुक्रवार ज़िला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर द्वारा रामशिला, प्रेतशिला, सरस्वती वेदी, धर्मारण्य, मतांगवापि वेदी स्थल का निरीक्षण किया एवं यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक निर्देश दिए.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से 21 सितंबर तक निर्धारित है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ मेला की अंतिम चरण का, विभिन्न वेदी स्थलों का निरीक्षण किया गया है साथ ही वेदी स्थल पर आवश्यक सुविधाएं जो भी मुहैया कराना है उसका आकलन किया गया है. पितृपक्ष मेला के दौरान 45 वेदी स्थलों पर पिंडदान/ कर्मकांड किया जाता है जिनमें मुख्य रूप से विष्णुपद मंदिर परिसर में 16 वेदी, फल्गु नदी, सूर्यकुंड, गजाधर घाट, अक्षयवट, रामशिला, प्रेत शिला सहित वेदी स्थल शामिल है.

रामशिला वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान तालाब के पानी को और एक बार साफ करवाने का निर्देश दिए हैं. इसके अलावा रामशिला वेदी के प्रथम तल पर साफ सफाई की निरंतर व्यवस्था रखवाने का निर्देश दिए हैं. वेदी स्थल के पास रंगाई करवाने को कहा है.

प्रेतशिला वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की निरंतर सफाई, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम लगवाने का निर्देश दिए हैं. कुंड में पानी को निरंतर सफाई जाल के माध्यम से करवाने को कहा है. निर्माणाधीन पंडाल को तेजी से लगवाने को कहा है. पहाड़ के ऊपर यात्रियों के सुविधा के लिये पंडाल बनाने, पंखा, लाइट लगवाने को कहा है. इसके अलावा पहाड़ पर टॉयलेट एवं शौचालय निर्माण करवाने का निर्देश दिए हैं. पहाड़ पर पानी पहुंचाने हेतु जगह-जगह पर पानी टंकी एवं पर्याप्त नल का टैप लगवाने को कहा है. प्रेतशिला पहाड़ियों पर एवं वेदी स्थल एवं निचले स्थान के साथ-साथ पूरे प्रेतशिला एरिया में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखवाने को कहा है. जहां भी डार्क स्पॉट हो वहां लाइट लगवाए.

इसके पश्चात धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया गया. मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरामति का कार्य तेजी से करवा लें. मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने को कहा. दीवार पेंटिंग भी करवाने को कहा है. पार्किंग स्थल के समीप जगह को समतल करवाने को कहा. बताया गया कि पितृपक्ष मेला के तीसरे दिन अत्यधिक भीड़ यहां होती है.

धर्मारण्य वेदी निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में अवस्थित प्याऊ को ठीक कराने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया. निरीक्षण के दौरान टॉयलेट की मरामति एवं नए टॉयलेट निर्माण के साथ साथ साफ सफाई करवाने का निर्देश पीएचइडी के अभियंता को दिया. बताया गया कि कुल 6 टॉयलेट यहां हैं,सभी को फंक्शनल करवाया जा रहा है. यहाँ अतिरिक्त स्नानघर भी बनाया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में पानी की कमी को दूर करने के लिए कुल 15 नल का पॉइंट्स लगाया गया है,जहां से यात्री पानी का प्रयोग कर सकेंगे.

उपस्थित मंदिर के पुजारी तथा पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष के तृतीय तिथि के दिन अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्री धर्मारण्य,मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी में तर्पण हेतु आते हैं. जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उक्त तिथि को और अधिक व्यापक रूप में संबंधित व्यवस्थाएं को दुरुस्त रखें ताकि तीर्थयात्री गया जिला तथा बोधगया का बेहतर छवि लेकर वापस लौटे.

उन्होंने नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन संबंधित वेदियों में पर्याप्त एलइडी लाइट लगवाएं तथा जो खराब स्ट्रीट लाइट हैं उन्हें मरम्मत करवाएं इन संबंधित वेदियों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था रखें. साफ सफाई का उत्तम प्रबंध रखें. साफ सफाई में कहीं कोई कोताही न बरतें.

उन्होंने मंदिर के पीछे अवस्थित मोहाने नदी का निरीक्षण किया तथा वहां पर नदी के किनारे बेहतर तरीके से स्लोपिंग बनवाने का निर्देश दिया ताकि धार्मिक अनुष्ठान करने में सहूलियत हो. अत्यधिक गहरे पानी में कोई न जाय इसके लिये बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखे.

उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्थल के समीप खाली पड़े भूखंड को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए ताकि वाहनों का पड़ाव सही ढंग से कराया जा सके.

सरस्वती वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोधगया से सरस्वती वेदी स्थल आने वाले सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए. सरस्वती वेदी स्थल के समीप नल का टैप,टॉयलेट इत्यादि की पूरी मरामति करवाने को कहा है. बिजली कनेक्शन,मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स की भी व्यवस्था रखे. डीएम ने कहा कि रास्ता से वेदी स्थल तक रौशनी की पूरी व्यवस्था रखें.

सभी वेदी स्थल निरीक्षण के पश्चात जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को कहा है कि चुकी समय सीमित है. इसी उद्देश्य से पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए जो भी छुटे हुए काम हैं उसकी तैयारी पूर्ण करवा लें. सभी वेदी स्थल पर मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाये. उन्होंने कहा कि सभी वेदी स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था,पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था,चेंजिंग रूम,रौशनी इत्यादि की व्यवस्थारखनीहोगी.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट --