JHARKHAND NEWS : ग्रामीण जलापूर्ति योजना के पाइप चोर गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :24 Jun, 2024, 11:04 AM(IST)


निरसा: धनबाद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का जलापूर्ति पाइप चोरी करते एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पुलिस को गु्प्त सूचना मिली थी जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने रविवार को छापेमारी की उस दौरान अपराधी जलापूर्ति पाइप गाड़ी में लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को धर दबोचा हालांकि बाकी आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस का दावा है कि बाकी अपराधियों की भी पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.