शेरघाटी में लोगों को मकान खाली करने का मिला आदेश : लोगों ने कार्यालय का घेराव कर विरोध किया
शेरघाटी:-शेरघाटी शहर के बूढ़ीनदी इलाके में वर्षों से घर बनाकर रह रहे स्थानीय लोगों को जब नगर परिषद की ओर से मकान खाली करने का आदेश मिला तो लोगों में आक्रोश फैल गया। इस आदेश से नाराज लोगों ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं और उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं है। अचानक घर खाली करने के आदेश से उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने प्रशासन से पुनर्वास की मांग करते हुए कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील की।

घेराव की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अतिक्रमण से जुड़ा है और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आश्वासन के बाद लोग शांत हुए लेकिन समस्या के समाधान की मांग पर अड़े रहे।





