Earthquake : भूकंप के लगातार झटकों से सहमे लोग, घरों से निकले बाहर, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी थी तीव्रता
Earthquake :भूकंप (Earthquake) के तेज झटके एकबार फिर महसूस किए गये हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग अबतक दहशत में हैं।
भूकंप के तेज झटके
गुरुवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर भूकंप का पहला हल्का झटका महसूस किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गये हैं।
जानकारी के मुताबिक भूकंप (Earthquake) का दूसरा झटका 11 बजकर 43 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 2.4 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कैसे आता है भूकंप?
विशेषज्ञों की माने तो भूकंप ((Earthquake) के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें होती है, जो लगातार घूमती रहती है लेकिन जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।