बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का विरोध : वाराणसी में सड़क पर उतरे कई हिन्दू संगठन के लोग, पीएम मोदी से ठोस कदम उठाने की मांग
वाराणसी:भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दूओं की सुरक्षा को लेकर देश में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारत में हिंदुओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे सभी संगठनों की मांग है कि देश की सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को गंभीरता से ले और उचित कार्रवाई करे. जिससे वहां रह रहे हिन्दू समाज के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की ओर से बाग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च निकाला गया. साथ ही संगठन की ओर से ज़िलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौपा गया, और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया.
बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति से पूरा हिन्दू समाज मर्माहत: कृष्णानंद पांडेय
वहीं धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की प्रमुख संयोजक ने कहा कि शांति मार्च निकाल कर डीएम के हथों पीएम के नाम का ज्ञापन सौपा गया है. क्योंकि जिस तरह से बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति बनी हुई है. उसे लेकर पुरी दुनिया में हिन्दू समाज मर्माहत है. जिस तरह से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, हिन्दू बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य हो रहे हैं. अब यह हमे स्वीकार नहीं है. दुनिया के कोने कोने में रह रहे हिन्दूओं की सुरक्षा के लिए, अब समाज को संगठित होना होगा. विधर्मियों बार-बार हिन्दू समाज के उपर हो रहे आक्रमण का अब हम मुहतोड़ जबाब देंगे.