Patna Police: : पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Patna police got a big success, STF arrested a criminal with a reward of 50 thousand rupees Patna police got a big success, STF arrested a criminal with a reward of 50 thousand rupees

पटना। पटना बिहार की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में एसटीएफ की कार्रवाई में तीन ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो एक और हत्या की साजिश रच रहे थे। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जेल से छूटे पुराने अपराधियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है और वाहन जांच जैसे अभियान और अधिक सघन किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में 50 हजार का इनामी विकास कुमार और उसके तीन सहयोगियों अभिषेक कुमार, गोविंद और रविदास के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एसटीएफ की मदद ली और तकनीकी अनुसंधान के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस की। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।