Chaiti Chhath Puja 2025 : चैती छठ महापर्व की तैयारी में जुटा पटना नगर निगम, नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का दिया दिशा-निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
Patna Municipal Corporation is busy in preparing for Chaiti Chhath festival Patna Municipal Corporation is busy in preparing for Chaiti Chhath festival

पटना। चैती छठ महापर्व को लेकर पटना के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। इसे देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा पहले से ही घाटों के निर्माण की तैयारी जा रहा है। गुरुवार को नगर आयुक्त द्वारा घाटों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। नगर निगम द्वारा तैयार अप्रोच रोड, बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि की जांच नगर आयुक्त ने की एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार किया जा रहा है। इसमें 7 तालाब भी शामिल है।

चैती छठ महापर्व को लेकर बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार हैं। इन घाटों पर बैरिकेडिंग एवं कपड़े द्वारा मार्किंग की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया गया है जिससे व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसके अतिरिक्त घाटों पर पेयजल एवं शौचालय, चेजिंग रूम की व्यवस्था के साथ-साथ कर्मियों द्वारा निरंतर सफाई का कार्य भी किया जा रहा है।

इन घाटों पर अर्घ्य देंगी छठ व्रती

बांकीपुर अंचल: घाघा घाट, रोशन घाट, पथरी घाट, चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहरवा घाट, गांधी घाट, कृष्ण घाट, कदम घाट और कालीघाट।

अजीमाबाद अंचल: गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मिट्टन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट।

पटना सिटी अंचल:- मिर्चाई घाट, कंगन घाट, किलाघाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमड़ाही घाट, अबदुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट।

पाटलिपुत्र अंचल: पाटीपुल पूरब ओर पश्चिम घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट।

नूतन राजधानी अंचल: महेंदू घाट, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, बेउर गांव का तालाब, कच्ची तालाब, पंचमंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब और महुआ बाग तालाब।

इन सभी घाटों के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र, कार्यपालक अभियंता एवं पटना नगर निगम के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।