पर्यटकों के लिए खुशखबरी : पीटीआर डीएफओ ने नीलांबर पीतांबर सामुदायिक बिक्री केन्द्र का किया उद्घाटन, स्थानीय व्यंजन का स्वाद ले पायेंगे सैलानी

Edited By:  |
Reported By:
paryatkon ke liye khushkhabari paryatkon ke liye khushkhabari

लातेहार : खबर है लातेहार की जहां पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क स्थित कंपलेक्स में नीलांबर पीतांबर समुदायिक बिक्री केंद्र की आज शुरुआत की गई. डीएफओ प्रजेश कांत जैना, जीप सदस्य सन्तोषी शेखरएवंकन्हाई सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.

इस मौके पर अतिथियों ने नीलांबर पितांबर समुदायिक बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया. यहां पर स्थानीय स्तर पर बनाए गए कलाकृति के साथ-साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध खाद्य सामग्री की स्टॉल बिक्री को लेकर लगाए गए थे. इनकी बिक्री सामुदायिक बिक्री केंद्र के माध्यम से करते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने का बेहतर केंद्र बताया.

इस अवसर पर डीएफओ ने स्थानीय स्तर की बनी सामग्रियों की बिक्री को लेकर खोले गए सामुदायिक केंद्र की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने में केंद्र एक सेतु के रूप में साबित होगा. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के साथ-साथ मौजूद ग्रामीणों के द्वारा वन क्षेत्र और वन जीव की रक्षा करने को लेकर भी शपथ लेने का काम किया गया.