परिवार में मातम : नाबालिग बच्ची की कुएं में गिरने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Edited By:  |
pariwar mai maatam pariwar mai maatam

गुमला:घाघरा थाना क्षेत्र के चपका गांव में कुआं में खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से एक बच्ची की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

बताया जा रहा है कि मृतका कांति कुमारी स्थाई रूप से सेरेंगदाग पकरी पाठ निवासी संजय उरांव की7वर्षीय पुत्री थी. वहां अपने नाना के घर चपका में रह कर पढ़ाई करती थी. नाना के घर के ही बगल के कुएं में खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई.

परिजन के अनुसार कांति कुमारी सुबह जब बगल के एक कुएं के पास खेल रही थी तो पैर अचानक फिसल जाने से कुएं में गिरने से मौत हो गई. आनन-फानन में बच्ची के शव को कुएं से निकाला गया जहां देखा बच्चे की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी तुरंत घाघरा थाना को दी गई. सूचना मिलने पर एसआई जय श्री मिंज अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया.


Copy