पप्पू यादव को जेल या बेल ! : समस्तीपुर कोर्ट में हुई पेशी, 15 साल पुराना है मामला
समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहां कोर्ट में जनाधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव हाजिर हुए। 15 साल पुराने मामले में उन्होंने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में हाजिर होकर ल के लिए फाइल किया। अब देखना यह है कि उन्हें बेल मिलती है या फिर जेल !
गौरतलब है कि वर्ष 2007 में बाढ़ के दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर जिले के हायाघाट में राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हायाघाट पुल को बाइक से पार किया था। बाइक से अवैध रूप से रेलवे पुल पार करने को लेकर जीआरपी ने उन पर प्राथमिकी दर्ज की थी। उक्त मामले में वह अब तक फरार चल रहे थे। कोर्ट ने उन पर वारंट भी जारी किया था। लेकिन वह अब तक इस मामले में ना ही बेल ले पाए थे और ना ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
पुलिस की नजर में पप्पू यादव लंबे समय से फरार चल रहे थे। हालांकि, इस दौरान वह कई बार समस्तीपुर आए हैं। कोर्ट में पेशी होने से पूर्व पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी काफी दिनों बाद मिली।