Bihar News : सीतामढ़ी सदर अस्पताल में SDM की छापेमारी से हड़कंप, अनियमितता देख कर्मियों की लगी क्लास
डेस्क :-सीतामढ़ी सदर अस्पताल में बीते देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सदर एसडीएम अचानक औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंच गए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। सदर एसडीओ ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर और वार्ड का जायजा लिया, जहां कई कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने अनुपस्थित कर्मियों से तत्काल शो कॉज का जवाब मांगा है।

निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने इलाज में देरी, साफ-सफाई की कमी और अव्यवस्थाओं की शिकायत भी अधिकारियों के सामने रखी। सदर एसडीओ ने अस्पताल प्रबंधन को साफ निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिले, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो और साफ-सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
सीतामढ़ीसेराहुल कुमार लाठ





