पंचायत उपचुनाव की मतगणना : केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 8 प्रखंड मुख्यालय में चल रही गिनती
ARRAH:भोजपुर जिले में हुए पंचायत उपचुनाव पर 17 पदों के लिए हुए मतदान के बाद आज मतगणना का कार्य शुरू हो गया है। सुबह 8:00 बजे से जिले के सभी 8 प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर कार्य शुरू हो गया। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिला में मुखिया पद के 3 समेत सरपंच पद के 2 पद के अलावे वार्ड सदस्य पंच के पदों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 11:00 बजे तक चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
बताते चलें कि जिले के 8 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 25 मई को मतदान हुआ था। जिले के अगिआंव, कोईलवर.आरा, बड़हरा, सहार, जगदीशपुर, शाहपुर और चरपोखरी प्रखंड शामिल हैं। चुनाव में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला मुखिया और सरपंच पद को लेकर है।
जिला मुख्यालय से विशेष दंडाधिकारी की तैनाती मतगणना केंद्रों पर की गई है। साथ ही साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश भी दिया गया है। ईवीएम खुलने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत बाहर आ जाएगी। परिणाम को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी और समर्थकों का आना-जाना शुरू हो गया है। सभी बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।