वेतन कम मिलने की शिकायत, जांच शुरू : पलामू में गड़बड़झाला ! क्या वाकई बीच रास्ते रह जा रहा वेतन ?
पलामू में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में बालाजी के तहत कार्ययरत सफाई कर्मियों ने कम बेतन भुगतान होने को लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन से इसकी शिकायत की थी। जिसपर पलामू उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया। जांच टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में पलामू श्रम अधीक्षक एतवारी महतो के नेतृत्व में सोमवार को एक टीम जांच करने के लिए MMCH पहुंची। जहां पर जांच के दौरान सभी सफाई कर्मी से एक-एककर पूछताछ किया गया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि मामले को सभी तरह से जांच की जा रही हैं। और रिपोर्ट को पलामू उपायुक्त के समक्ष शॉपा जाएगा। वही आगे की कार्रवाई पलामू उपायुक्त के द्वारा की जाएगी।
आपको बता दें कि श्रम नियोजन के तहत नियुनतम मजदूरी आठ घंटे के हिसाब से 374 रुपये राशि के लगभग रखी गई। जबकि नए दर अभी लागू होना है। वही बालाजी के कर्मचारी 6 घंटे के हिसाब से ड्यूटी करते है। श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वही सफाई कर्मियों का कहना है कि इतनी महंगाई में 6 हजार रुपये है गुजरा करे। उनका कहना है कि 6 की बेतन में घर चलाये या बच्चों को पढ़ाए क्या करे समझ ही नही आता है। इसी लिए सरकार से मांग कर रहे है कि सभी सफाई कर्मियों का बेतन बढ़ाया जाए।
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट..