पलामू में DDC ने लगाया जनता दरबार : आमजनों की सुनी समस्यायें, समस्या के निदान हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

Edited By:  |
palamu mai ddc ne lagaya janta darbaar palamu mai ddc ne lagaya janta darbaar

पलामू : जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को साप्ताहिक जनता दरबार के आयोजन में आमजनों की समस्याओं को सुना और उनके निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में बुधवार को 29 मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार में एक ओर जहां टेलिफोनिक माध्यम से पदाधिकारियों को आमजनों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया. वहीं आवेदकों से प्राप्त आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को स्थानांतरित भी किया. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निदान सभी की जिम्मेवारी है. जनता दरबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के डॉ. संतोष कुमार सिंह ने अपनी वेतन निर्गत करने के संबंध में आवेदन किया. वहीं पड़वा के मैथिली शरण महतो ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा राशि भुगतान करने के संबंध में अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्र चंदन कुमार मेहता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, जिसका डायलिसिस चल रहा है. योजना का लाभ मिलने से उन्हें इलाज में सहूलियत होगी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला सिंगरा कला की सहायक अध्यापिका आरती देवी ने मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया. वहीं पाटन के चेतमा ग्राम निवासी धनु यादव ने तालाब निर्माण कराने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि तालाब निर्माण से सिंचाई करने में सुविधा होगी. उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार में विभिन्न प्रखंड से आए लोगों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी और उसके निदान हेतु सार्थक कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---