पलामू किले का जीर्णोद्धार होने की उम्मीद : केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा-केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की टीम को जल्द पलामू किले के सर्वेक्षण करने भेजा जाएगा

Edited By:  |
palamu kile ka jirnodhar hone ki ummid palamu kile ka jirnodhar hone ki ummid

पलामू : चेर राजवंश के स्मारक पलामू किला का जीर्णोद्धार होगा. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इसके संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए पहल की है. वित्त मंत्री ने केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर खंडहर में तब्दील हो चुका पलामू किला, कमलदह झील, केचकी इको रिट्रीट व मलय डैम के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की और उन्हें स्मार पत्र सौंपा.

वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की सलाह पर राष्ट्रीय संरक्षण कोष (एनसीएफ) के द्वारा पलामू किला का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य कोष से भी सहयोग मांगी जाएगी. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्रीय मंत्री को पलामू किले की तस्वीर भी दिखाई. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में स्थित पलामू किला के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए पहली बार भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. जल्द ही केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की टीम को पलामू किले का सर्वेक्षण करने भेजा जाएगा.

चेरो राजाओं के इतिहास से कराया अवगत

वित्त मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत को किला के इतिहास से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चेरो वंश के राजा प्रताप राय ने वर्ष 1628 में पुराना किला व 1658 में राजा मेदिनी राय के द्वारा नए किले का अधूरा निर्माण कराया गया था. चेरो वंश के राजाओं ने मुगल साम्राज्य और ब्रिटिश शासन के हस्तक्षेप से पलामू को बचा कर रखा था. राजा मेदिनीराय सामाजिक एकता के प्रतीक थे. उनके शासन काल में हर व्यक्ति खुशहाल था.

पुरातत्व विभाग को दिया जायेगा फंड

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पलामू व्याघ्र अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण केन्द्रीय पुरात्तव विभाग पलामू किला का जीर्णोद्धार का काम तकनीकी रूप से नहीं कर सकेगा. शेखावत ने वित्त मंत्री से कहा कि यदि निजी संस्थाओं और राज्य कोष से राष्ट्रीय संरक्षण कोष को फंड उपलब्ध करा दिया जाय तो केन्द्रीय पुरातत्व विभाग पलामू किला के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण का कार्य कर सकेगा. वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि सीएसआर व राज्य सरकार से फंड उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.

पलामू से खुशी ठाकुर की रिर्पाट---