पलामू डाक विभाग ने रचा इतिहास : एक दिन में किया 7.5 करोड़ का बीमा, बना राष्ट्रीय रिकॉर्ड, डाककर्मियों में खुशी
पलामू : झारखंड के पलामू डाक विभाग ने पूरे देश में अपनी पहचान एक नई उपलब्धि के साथ दर्ज करा दी है. एक विशेष अभियान के तहत महज एक दिन में 7.5 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कर डाला है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान बन गया है.
इस स्पेशल ड्राइव के लिए राज्य स्तर से पलामू को 5 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था. लेकिन जिले के डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने इसे चुनौती के रूप में लिया और 6 करोड़ रुपये का स्वयं का टारगेट तय किया. नतीजा यह रहा कि पलामू की युवा और ऊर्जावान टीम ने महज लक्ष्य ही नहीं भेदा, बल्कि उसे पार करते हुए 7.5 करोड़ रुपये के बीमा का आंकड़ा छू डाला.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मेदिनीनगर हेड पोस्ट ऑफिस में जश्न का माहौल रहा. कर्मचारियों में उत्साह और गर्व साफ नजर आया. सभी ने इस क्षण को पलामू के लिए गर्व का विषय बताया.
डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और एकजुटता का नतीजा है. पलामू के हर डाककर्मी ने अपना 100% योगदान दिया है. हमें गर्व है कि हमने पूरे भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस सफलता ने न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश में पलामू डाक मंडल की पहचान को एक नया आयाम दिया है.
पलामू से नितेश तिवार की रिपोर्ट--